हमारे बारे में

"समाचार दर्पण लाइव" हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जिसका उद्देश्य सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार समेत जनमानस को प्रतिदिन के घटनाक्रम से त्वरित रूप से अवगत कराना है। समाचार दर्पण लाइव न्यूज़ पोर्टल , अभिव्यक्ति की आजादी एवं लोक प्रतिधिनित्व अधिनियम के साथ साथ आईटी एक्ट अधीन उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से संचालित है।

जरूरी सूचना

इस न्यूज़ पोर्टल पर किसी भी प्रकार की सामिग्री प्रकाशन का उद्देश्य किसी की छवि को धूमिल करना या किसी व्यक्ति विशेष की भावनाओं को ठेस पहुँचाना बिल्कुल नहीं है। इस पोर्टल पर प्रकाशित चलचित्र, छायाचित्र अथवा लेख , समाचर से कोई आपत्ति है तो हमें आगे लिखे पते पर लिखित शिकायत दर्ज कराएं-  सम्पादक

हमारा पता

समाचार दर्पण लाइव कार्यालय - बरौठा मील, हरदुआगंज, अलीगढ़- 202125(उ०प्र०) भारत

ई मेल- samachardarpanlive@gmail.com

Mob- 8765651107

अपनी खबरें/वीडियो न्यूज प्रकाशन हेतु हमें भेजें

نموذج الاتصال