अलीगढ़ में बेटी की शादी के दिन सास अपने ही होने वाले दामाद के साथ थाने पहुंची. दोनों 6 अप्रैल से फरार थे और नेपाल बॉर्डर तक जा पहुंचे थे. महिला ने पति की मारपीट और बेटी के आरोपों से परेशान होकर दामाद संग जीवन बिताने की इच्छा जताई, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अलीगढ़ जिले के मडराक थाना क्षेत्र के मोहनपुरा गांव में एक अनोखी दामाद और सास की लव स्टोरी ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. महिला अपनी ही बेटी के होने वाले पति के साथ फरार हो गई थी. दोनों को लेकर पुलिस कई राज्यों में तलाश कर रही थी, लेकिन बुधवार दोपहर यह मामला नया मोड़ ले गया.
16 अप्रैल को जब राहुल की बारात आनी थी, उसी दिन दोपहर करीब 2 बजे फरार सास अपना देवी और राहुल खुद थाना दादों पहुंच गए और पुलिस को पूरी जानकारी दी. महिला ने बताया कि उसका पति शराब पीकर आए दिन मारपीट करता था और अपमानजनक व्यवहार करता था. महिला का कहना है कि चले गए तो चले गए जिसके साथ में हूं अब उसी के साथ रहूंगी और पति अपने बच्चों के साथ रहेगा. वो घर से खाली मोबाइल और दो 200 रुपये लेकर निकली थी।
महिला ने बताया कि बेटी की शादी राहुल से तय हुई थी. जब राहुल का फोन आता था तो वह उससे बात करती थी. इस पर बेटी आरोप लगाती और पति गाली-गलौज करता था. कई बार धमकी भी दी कि वह राहुल के साथ भाग जाएगी. रोज के इस झगड़े से तंग आकर अपना देवी ने राहुल के साथ घर छोड़ने का फैसला किया.
कानूनी कार्रवाई में जुटी पुलिस
राहुल ने बताया कि अपना देवी पहले अलीगढ़ से कासगंज पहुंची, फिर दोनों बरेली. वहां से बिहार के मुजफ्फरपुर और यहां तक कि नेपाल बॉर्डर तक पहुंच गए थे. जब मोबाइल पर देखा कि उनकी खबर वायरल हो गई है, तो दोनों वापस लौटने का फैसला किया. मथुरा के गया कट से निजी कार में बैठकर वो दादों थाने पहुंचे. पुलिस अब दोनों के बयानों के आधार पर आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुट गई है.