अलीगढ़ के हरदुआगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को एक रोडवेज बस ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी बस की टक्कर के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई और उसपे सवार दंपत्ति और पांच साल की मासूम जमीन पर गिरकर घायल हो गए।
आसपास के लोगों ने तत्काल घायलों को उठाया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। जबकि दोनों पति पत्नी की हालत गंभीर है और उन्हें जेएन मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। बच्ची की मौत के बाद पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कराया है।
चाचा-चाची के साथ अलीगढ़ आ रही थी मासूम
बरला निवासी अमित सोमवार सुबह अपनी पत्नी चंचल और पांच साल की भतीजी जान्हवी के साथ बरला से गणेशगंज कालोनी आ रहे थे। वह हरदुआगंज ही पहुंचे थे कि रास्ते में पीछे से आ रही रोडवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी।
बस की टक्कर के कारण बाइक सवार तीनों बुरी तरह से घायल हो गए। मासूम के सिर में गंभीर चोट लगी थी, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए और सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिवार के लोग आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
दंपत्ति की हालत भी है गंभीर
हादसे में बच्ची की मौत हो गई है, वहीं अमित और उसकी पत्नी चंचल की हालत गंभीर है। दोनों को जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है, और उनका इलाज जारी है। वहीं पुलिस परिवार के लोगों से तहरीर लेकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रही है।
हरदुआगंज थाना प्रभारी ने बताया कि बस को हिरासत में ले लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।