अलीगढ़ के हरदुआगंज में पुलिस का कहर; चाय वाले को इतना पीटा फट गया कान का पर्दा, थाना क्षेत्र छोड़ने पर मजबूर


हरदुआगंज : पुलिस का एक गरीब चाय विक्रेता पर ऐसा कहर बरसा की वह अपनी दुकान ही उखाड़ने पर मजबूर हो गया। ताजा माला जनपद अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज क्षेत्र का है।

रामघाट रोड स्थित तालानगरी चौकी के चौराहे पर चाय की दुकान लगाने वाले प्रमोद तिवारी को तालानगरी चौकी के पुलिसकर्मियों ने ऐसा पीटा कि उसका कान का पर्दा ही फट गया। मामला अखबारों से लेकर सोशल मीडिया में सुर्खियां बन गया लेकिन उच्च अधिकारियों ने कोई सुध नहीं ली। प्रमोद तिवारी के अनुसार वह थाना हरदुआगंज भी पहुंचा लेकिन वहां से भी उसे दुत्कार दिया गया।

इतना मारा कि फट गया कान का पर्दा

प्रमोद तिवारी ने बताया कि 16 अप्रैल की शाम कुछ पुलिस कर्मी और दरोगा मेरे पास आए और पूछने लगे क्या कोई गोली चलने की आवाज सुनी... तो मैने कहा हां साहब सुनी थी... इतना सुनते ही साहब आग बबूला हो गए जो मुझे थाने में अंदर ले गए और मेरे कान ही कान पर इतने थप्पड़ मारे कि मेरा कान का पर्दा फट गया। जिसका इलाज मैं दीनदयाल अस्पताल से करा रहा हूं।

दुकान उखाड़ने पर मजबूर

करीब पिछले पांच वर्ष से तालानगरी में चाय की दुकान चला रहे प्रमोद तिवारी को दुबारा  पुलिस ने खदेड़ दिया। आरोप है कि पुलिस द्वारा वहां कभी उसकी दुकान ना खुलने देने की धमकी दी गई। अब चाय विक्रेता के अंदर इतना भय व्याप्त है कि वह उनके खिलाफ कोई कार्रवाई ही करने की नहीं सोच पा रहा है।

प्रमोद तिवारी ने बताया कि मेरा आजतक किसी के कोई झगड़ा नहीं हुआ पुलिस ने मुझे इस तरह पीटा है तो लोग भी सोच रहे हैं क्या मैं कोई अपराधी हूं? थाने भी सुनवाई नहीं हुई... मुझको बिना वजह पीटने वाले पुलिस वाले हैं ना तो मेरी कौन सुनेगा...

दुकान उखाड़कर चला गया चाय विक्रेता

पुलिस के कहर से खौफजदा चाय विक्रेता ने अपनी दुकान उखाड़ी एक गाड़ी में लोड की और चला गया।

और नया पुराने

نموذج الاتصال