क्या है असल मामला
थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पीड़िता ने थाना सासनी क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से कोर्ट मैरिज की थी। जिसके बाद पीड़िता व उसका पति दिल्ली में जाकर रहने लगे जिस दौरान महिला दो बच्चे हो गए।
पति का था अन्य महिला के साथ अवैध संबंध
महिला के अनुसार दिल्ली में ही पति एक अन्य विवाहित महिला के साथ अवैध संबंध रखने लगा जिसे समझा बुझाकर पीड़ित महिला अलीगढ़ के हरदुआगंज ले आई महिला का आरोप है कि कुछ ही समय बाद उसका पति चुपचाप घर से निकल गया और दिल्ली निवासी विवाहित महिला को लेकर भगाकर ले गया।
पीड़ित महिला के दारोगा पर आरोप
महिला के अनुसार पति से काफी दिन तक संपर्क नहीं होने पर महिला ने थाना हरदुआगंज में पति की गुमशुदगी दर्ज कराई जिसकी जांच करने वाले दारोगा ने कार्रवाई करने के एवज में महिला से शारीरिक संबंध बनाने की डिमांड रख दी। आरोप यह भी है कि दारोगा ने महिला को व्हाट्स एप पर आपत्तिजनक रील वीडियो का लिंक भी भेजा। साथ ही महिला को रिकॉर्ड मैसेज भेजकर अपने कमरे पर बुलाया। जब महिला दारोगा के कमरे पर नहीं गई तो दारोगा खुद ही महिला के घर में घुस आया और महिला के कपड़े उतारने लगा महिला द्वारा शोर मचाने की कहने पर दारोगा वहां से चला गया। पीड़ित महिला ने यह भी बताया कि उसने दरोगा के कृत्य के बारे में एक महिला सिपाही को भी बताया था आरोप है कि महिला सिपाही ने यह बात दरोगा को बता दी जिसके बाद बौखलाए दरोगा टीम लेकर महिला के घर में घुसकर फोन तलाशने लगे।
पति को ढूंढ के लाने के लिए दिए 4500 रुपए
जब एक महीने तक कोई कार्रवाई नहीं हुई तो महिला ने पुलिस कप्तान की ओर रुख किया जहां से आदेश आने के बाद दारोगा ने महिला से पांच हजार रुपए खर्च बतौर मांगे। महिला ने बताया कि उसने अपने कुंडल गिरवी रख 4500 रुपए दारोगा को दिए। वहीं महिला ने बताया कि उसने थाना प्रभारी को भी पूरे मामले से अवगत कराया लेकिन थाना प्रभारी ने कोर्ट से जाकर कार्रवाई करवा लेने की कहकर फटकार कर भगा दिया।
देखें वीडियो...