हरदुआगंज : ग्राम बरौठा में महिला बोली प्रधानपति छीन ले गया मेरे जेवर, मुकदमा दर्ज



हरदुआगंज :  बरौठा गांव की एक महिला ने एसएसपी के समक्ष अपने पति समेत सास ननद और पड़ोसी ग्राम प्रधान पति के विरुद्ध मारपीट करने, जेवरात छीनकर घर से निकाल देने की शिकायत की थी। जिसमें एसएसपी के आदेश पर चारों को नामजद किया गया है। 

बरौठा गांव निवासी बविता पत्नी लक्ष्मण का आरोप है कि 11 मार्च को प्रधान पति सुभाष समेत पति लक्ष्मण, सास माया देवी और ननद सीमा ने उसके साथ मारपीट की, जबरन जेवरात निकाल लिए और उसे दो बेटियों संग घर से निकाल दिया। महिला का आरोप है कि घटना के बाद उसने थाने जाकर शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नही की। आरोप है कि पति ने दूसरी शादी कर ली है। इस मामले में एसएसपी के आदेश पर प्रधान पति समेत पति, सास और ननद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

और नया पुराने

نموذج الاتصال