महिला की मदद के नाम पर उससे संबंध बनाने की शर्त रखने वाले हरदुआगंज के आशिक मिजाज दरोगा दिनेश कुमार को एसएसपी ने निलंबित कर दिया। दरोगा के खिलाफ महिला ने राज्यपाल को पत्र भेजकर इच्छा मृत्यु मांगी थी। इसमें मंडलायुक्त स्तर से भी जांच व कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।
थाना क्षेत्र की एक 30 वर्षीय महिला ने अपने लापता पति को ढूंढ़ने के लिए पुलिस से गुहार लगाई थी। उसने राज्यपाल से लेकर शासन, मंडल व जिला स्तर पर भेजी शिकायत में कहा कि उसकी शिकायत की जांच कर रहे थाने के दरोगा दिनेश ने पति को ढूंढ़ने के बदले शारीरिक संबंध बनाने की शर्त रख दी।
दरोगा ने महिला को उसके कमरे में दबोचकर दुष्कर्म की कोशिश की तो विरोध किया। बाद में दरोगा ने महिला को अपने कमरे पर बुलाने के लिए वॉइस मेसेज भेजे। एसपी देहात अमृत जैन बताते हैं कि जांच में दरोगा के मोबाइल से भेजे गए संदेश साक्ष्य बने। इसी के आधार पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।
तालानगरी चौकी प्रभारी दरोगा को हटाया
हरदुआगंज थाने की तालानगरी चौकी के प्रभारी दरोगा अरुण कुमार को हटा दिया गया है। हालांकि, अरुण पर लगे आरोपों की एसपी देहात स्तर से जांच में पुष्टि नहीं की गई। दरोगा पर आरोप थे कि एक तो दुकानदार को थप्पड़ मारने से उसको चोट आई। बाद में उसकी दुकान हटवा दी। इसके अलावा एक किशोरी व किशोर के पूर्णागिरी मंदिर जाने व वापस आने पर मुकदमा दर्ज कराने के मामले में आरोपी पक्ष से रुपये मांगे। दरोगा की कार्यप्रणाली पर लगातार उठ रहे सवाल के आधार पर यहां से हटाकर नगला पटवारी चौकी भेज दिया है। एसएसपी संजीव सुमन ने हरदुआगंज के दोनों दरोगाओं पर कार्रवाई की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें...
अलीगढ़ के हरदुआगंज में दरोगा बोला पहले बनाओ शारीरिक संबंध तब करूंगा कार्रवाई