हरदुआगंज के मोहल्ला गुडियाई में पोखर के निकट खाली पड़ी जमीन कब्जे को लेकर सोमवार सुबह दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। घटना का वीडियो सामने आया है। वहीं पुलिस दोनों पक्ष के लोगों को हिरासत में लेकर जांच में जुटी है।
पूरा विवाद हरदुआगंज के मोहल्ला गुडियाई में पोखर के निकट गाटा संख्या 61 का है, जो मोहल्ला भीमनगर के भीकम्बर सिंह के मालिकाना हक की जमीन है। भीकम्बर सिंह की मौत के बाद उनके बेटे मोहरसिंह सहित चार भाई के नाम भूलेख में हैं। इस जगह के कुछ हिस्से पर मोहल्ला गुडियाई के ही शिवम पुत्र विष्णु व उनके परिवारी दावेदारी करते हैं। देखें वीडियो...
अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज में जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने अनुसूचित जाति के लोगों को फावड़ा लेकर खदेड़ा, दी भद्दी भद्दी गालियां@aligarhpolice @Uppolice pic.twitter.com/jJC5HwPQQQ
— समाचार दर्पण लाइव ✵ (@Desk_SDLIVE) April 21, 2025
नगर पंचायत का सरकारी काम रुकवाने पहुंची थी राजस्व टीम
पोखर व मौहर सिंह की गाटा 61 के मध्य खाली पड़ी सरकारी भूमि पर हरदुआगंज नगर पंचायत द्वारा पेयजल योजना के तहत ट्यूबेल लगवाया जा रहा है। रविवार को बोरिंग का कार्य शुरू होने पर भी शुभम व उसके परिवारीजनों ने पहुंचकर इस जमीन पर भी अपना आधिपत्य बताते हुए सरकारी काम रुकवा दिया था। जुसपर नगर पंचायत की ओर से सरकारी कार्य मे बाधा डालने की तहरीर पुलिस को देने के साथ तहसील में पैमाइश की मांग की थी। एसडीएम के आदेश पर रविवार शाम को नायाब तहसीलदार के निर्देशन में टीम ने नाप कर सरकारी जमीन व गाटा 61 की निशानदेही कर गई थी। इसके बाद बोरिंग का कार्य शुरू हुआ।
अब गाटा 61 के मालिक से भिड़े
गाटा 61 की निशानदेही होने के बाद सोमवार सुबह इस जगह पर मालिकाना हक होने का दावा कर मौहरसिंह व उसके भाई निर्माण कार्य कराने पहुंचे। तभी वहां शुभम पक्ष आ गया। जो निर्माण का विरोध करने लगे। और मारपीट होने लगी।
मामले में अनुसूचित जाति के मौहरसिंह ने शुभम पक्ष के विरुद्ध दी तहरीर में शुभम पक्ष पर जातिसूचक शब्द बोलकर अपमानित करने, फावड़े व ईंट पत्थरों से जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए घटना का वीडियो सौंपकर मुकदमा की मांग की है।