अलीगढ़ में सिर पर दुपट्टा रखने के कारण नहीं बना जाति प्रमाण पत्र, छात्रा ने जिलाधिकारी से की शिकायत

 


अलीगढ़ में जाति प्रमाणपत्र के लिए एक छात्रा कई महीनों से परेशान है और अब उसने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है। पीड़िता ने बताया कि उसने तीन बार जाति प्रमाणपत्र के लिए आवेदन किया, लेकिन लेखपाल और अन्य जांच अधिकारियों ने बिना किसी जायज कारण के उसका आवेदन निरस्त कर दिया।

उनसे इस बारे में जांच अधिकारियों से बात भी की, लेकिन उसे संतोष जनक जवाब नहीं मिला और वह पिछले कई महीनों से भटक रही है। पीड़िता ने जिलाधिकारी के नाम लिखित शिकायत देकर उनसे जाति प्रमाणपत्र बनवाने की गुहार लगाई है। वहीं पीड़िता की शिकायत के बाद अधिकारियों ने उसे आश्वासन दिया है कि जल्दी ही उसका प्रमाणपत्र बन जाएगा।

दुपट्टे वाली फोटो के कारण किया निरस्त

तहसील कोल के भगवानगढ़ी की रहने वाली हेमा कश्यप पुत्री सुरेंद्र सिंह ने लिखित शिकायत देकर बताया कि 15 मार्च और 19 मार्च को जाति प्रमाणपत्र के लिए आवेदन किया था। इसमें उसने दुपट्टा बांधे हुए फोटो लगाई थी। जिसके कारण उसका आवेदन निरस्त किया गया है। इसके बाद उसने संबंधित लेखपाल से भी बात की लेकिन उन्होंने उसे ठीक से जवाब नहीं दिया। फिर उसे बताया गया कि उसने सिर में दुपट्टा बांध रखा है। दुपट्टे वाली फोटो में वह पहचान में नहीं आ रही थी। इसके बाद छात्रा ने दुबाना बिना दुपट्टे के आवेदन किया। लेकिन तीसरी बार भी उसका आवेदन निरस्त कर दिया गया है। नहीं कर पाई नीट का आवेदन पीड़ित छात्रा ने बताया का पिछले 1 साल से मेडिकल की तैयारी कर रही है। उसे इस बार नीट परीक्षा के लिए आवेदन करना था। लेकिन जाति प्रमाणपत्र समय पर न बनने के कारण वह आवेदन नहीं कर पाई। आवेदन में जाति प्रमाणपत्र साथ में लगाना होता है प्रमाणपत्र न होने के कारण उसका एक साल खराब हो गया है।

अधिकारी बोले, की जाएगी जांच

एडीएम सिटी अमित कुमार भट ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। छात्रा ने आवेदन किया है, तो उसका प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा। अगर इसमें किसी की लापरवाही सामने आई तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

और नया पुराने

نموذج الاتصال