कार सवारों ने बाइक सवार पर झोंका फायर, बाल-बाल बचा




हरदुआगंज  कस्बा क्षेत्र के बुढासी रोड पर गुजर रहे बाइक सवार दो युवकों पर कार में सवार बदमाश फायर झोंक कर भाग निकले। गोली  बाइक के पिछले बोनट में जा धंसी युवक बाल-बाल बचा, वहीं दिनदहाड़े युवक पर हुआ फायरिंग से सनसनीच गई। पीड़ित युवक ने कार सवार एक युवक की पहचान उजागर करते हुए पांच लोगों के विरुद्ध तहरीर दी गई है।

 उखलाना निवासी मोहित कुमार कुमार पुत्र महेन्द्र सिंह ने बताया कि सोमवार दोपहर डेढ़ बजे के करीब वह दोस्त जय पुत्र जयवीर सिंह नयाबांस के साथ मछुआ नहर पुल से हरदुआगंज आ रहे थे। मोहित के मुताबिक बुढासी रोड पर भट्टे के निकट पहुंचे तभी सामने से सफेद रंग की स्विफ्ट कार आई जिसमे चार-पांच लोग सवार थे। बाइक के बराबर कार आते ही उसकी बाइक पर फायर झोंकते हुए कार सवार भाग निकले वहीं गोली बाइक की पिछले हिस्से में बोनट में जा लगी। मोहित व जय बाल-बाल बचे। मामले में मोहित ने गांव सिकन्दरपुर के युवक को नामजद व चार अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी है।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

और नया पुराने

نموذج الاتصال