यूपी के आगरा जिले में 12 साल की दलित बच्ची के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। बताया गया है कि दलित परिवार की बच्ची को युवक रात में घर से उठा कर सुनसान जगह ले गया जो सीसीटीवी में दर्ज हो गया है पुलिस अब जल्द आरोपी को पकड़ने का आश्वासन दे रही है।
बताते चलें कि आगरा में बीते गुरुवार रात किडनैप कर नाबालिग के साथ रेप किया। 12 साल की बच्ची परिजनों के साथ घर के बाहर सो रही थी। रात करीब 1 बजे युवक उसे उठा ले गया। गांव के बाहर ले जाकर रेप किया। फिर वहीं छोड़कर फरार हो गया। बेटी रोती-बिलखती घर पहुंची तो परिजनों की नींद खुली। नाबालिग ने पिता को पूरी घटना बताई। बेटी ने बताया कि पापा मेरे साथ गंदा काम किया। परिजनों ने शुक्रवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई। घटना खेरागढ़ क्षेत्र के एक गांव की है। बच्ची को गोद में ले जाते हुए का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
परिजनों ने बताया, बेटी घर के बाहर पड़ी चारपाई में सो रही थी। घर के अन्य लोग भी दूसरी चारपाई पर सो रहे थे। तभी देर रात गांव का एक युवक आया। वह बेटी को गोद में उठाकर एक सुनसान जगह ले गया। वहां बच्ची की नींद खुल गई। उसने शोर मचाने की कोशिश की, तो आरोपी ने उसका मुंह हाथ से दबाया। इसके बाद उसके साथ रेप किया। बच्ची ने घरवालों को बताया- मुझे एक आदमी गोद में उठाकर ले गया। गांव से थोड़ी दूरी पर मेरे कपड़े उतारे। मैं चिल्लाई तो मुझे कई थप्पड़ मारे। मुझे लगातार पीटता रहा। मुंह में कपड़ा डाल दिया। फिर गंदा काम किया। इसके बाद वहीं छोड़कर भाग गया। बच्ची किसी तरह से घर पहुंची।
आरोपी की तलाश में पुलिस की 3 टीमें सुबह पिता बेटी को लेकर खैरागढ़ थाने पहुंचे। पुलिस को पूरी घटना बताई। पुलिस ने CCTV चेक किए तो आरोपी युवक लड़की को गोदी में ले जाते हुए दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। वहां पर पुलिस को घटना के साक्ष्य मिले हैं। DCP वेस्ट अतुल शर्मा ने बताया- पीड़िता के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की पहचान कर ली गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।