Aligarh: बाइक सवारों ने कार पर की फायरिंग, एएमयू के एसएस साउथ हॉल से दो आरोपी गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ अलीगढ़ 

एक कार जमालपुर में सड़क किनारे खड़ी थी। दो युवकों ने बेवजह फायरिंग कर दी। गनीमत ये रही कि कार में उस समय कोई था नहीं। फायरिंग की सूचना पर पुलिस पहुंच गई

अलीगढ़ में सिविल लाइंस के जमालपुर इलाके में 26 फरवरी देर शाम रंगबाजी में बाइक सवारों ने सड़क किनारे खड़ी एक कार पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर  पहचान कर 27 फरवरी शाम एएमयू के एसएस साउथ हॉल से दो आरोपियों को दबोच लिया है। देर रात तक उनसे पूछताछ की जा रही थी।
26 फरवरी की शाम सात बजे एक कार जमालपुर में सड़क किनारे खड़ी थी। दो युवकों ने बेवजह फायरिंग कर दी। गनीमत ये रही कि कार में उस समय कोई था नहीं। फायरिंग की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। हालांकि, काफी प्रयास के बाद भी कार के मालिक का पता नहीं चल सका।
सीओ तृतीय अभय पांडेय बताया कि कार स्वामी जवां के रठगवां का बताया गया है। उसे तहरीर देने बुलाया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। वे पहले भी अपराध में शामिल रहे हैं। घटना को अंजाम देकर एएमयू में छिप गए थे। 
और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال