अलीगढ़ के इगलास में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौत; ट्रक वाले को पकड़ा ग्रामीणों ने लगाया जाम


अलीगढ़ के इगलास थाना क्षेत्र में गांव हस्तपुर के पास मुख्य बाजार में शुक्रवार शाम को एक बाइक सवार अधेड़ को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दूर जाकर गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया।

घटना के बाद ग्रामीणों ने जाम लगा दिया और कार्रवाई की मांग करने लगे। जिसके बाद मौके पर पहुंची एडिशनल एसपी व सीओ इगलास भंवरे दीक्षा ने लोगों को सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।

इगलास के गांव कारेका निवासी रमेश चंद्र (50) पुत्र भूरी राम शुक्रवार शाम लगभग 5:30 बजे अपनी पैशन प्रो बाइक से इगलास की ओर जा रहे थे। वह अलीगढ़ मथुरा रोड पर थे और गांव हस्तपुर के पास ही पहुंचे थे। तभी सामने से आ रहे ट्रक ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ट्रक काफी तेज रफ्तार से था और लापरवाही से चल रहा था। ट्रक की टक्कर के कारण रमेश चंद्र के सिर और शरीर पर कई गंभीर चोेंटें आई और काफी ज्यादा खून निकल गया। जिसके कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच की जा रही है।

राजस्थान के सीकर का है ट्रक

अधेड़ को टक्कर मारने वाला ट्रक राजस्थान के सीकर जिले में रजिस्टर्ड है। ट्रक को कमलेश पुत्र श्यामलाल निवासी गांव इटावा थाना फुलेरा राजस्थान चला रहा था। जिसके मौके पर ही पकड़ लिया गया है और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

एडिशनल एसपी भंवरे दीक्षा ने बताया कि प्रथम दृष्टया ट्रक चालक की लापरवाही सामने आई है। वह काफी तेज गति से ट्रक चला रहा था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال