अलीगढ़ के हरदुआगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात कलाई बंबा पर स्थित पेट्रोल पंप में अज्ञात लुटेरों ने मारपीट और लूटपाट की। संचालकों ने आरोप लगाया है कि आरोपी मुंह में नकाब बांधकर आए थे और
हथियारों के दम पर उन्होंने जमकर मारपीट और तोड़फोड़ की।
काफी देर तक हंगामा करने के बाद आरोपी कार्यालय में रखी नकदी और अन्य कीमती सामान लूटकर ले गए। घटना के बाद संचालकों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। जिसके बाद थाना प्रभारी हरदुआगंज डीएसपी
धनंजय समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पेट्रोल डलवाने के बहाने आए थे आरोपी
हरदुआगंज के कलाई बंबा स्थित मोनिका इंटर प्राइजेज पेट्रोल पंप पर शुक्रवार देर रात 11 बजे लूट
की घटना हुई। पीड़ितों ने बताया कि आरोपी पेट्रोल डलवाने का बहाना लेकर वहां पहुंचे थे उन्होंने गाड़ी दूर ही खड़ी कर दी थी और 3-4 लोग पैदल पहुंचे थे। मौका पाकर उन्होंने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को दबोच लिया और हथियार के बल पर उनसे मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने कार्यालय में पहुंचकर तोड़फोड़ भी शुरू कर दी। काफी देर हंगामा चलता रहा, लेकिन सर्दियों का मौसम होने के कारण किसी को पता नहीं चल सका। लूट के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
खंगाले जा रहे हैं सीसीटीवी फुटेज
घटना के बाद पुलिस ने पेट्रोल पंप और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं। लेकिन रात में कोहरा होने के कारण आरोपियो की पहचान
ठीक से नहीं हो पा रही है और उन्हें चिन्हित करने में भी पुलिस के सामने परेशानी आ रही है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जांच के लिए बनाई गई तीन टीमें
हरदुआगंज थाना प्रभारी डीएसपी धनंजय सिंह ने बताया कि घटना के बाद मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी देखकर आरोपियों की पहचान
की जा रही है। घटना के खुलासे के लिए 3 टीमों का गठन किया गया है और जल्दी ही आरोपी पुलिस की हिरासत में होंगे।