हरदुआगंज : नयाबांस नरेंद्रगढ़ी में प्रधान के भाई द्वारा कराए जा रहे अवैध निर्माण को तहसील प्रशासन द्वारा रुकवाकर ध्वस्त करा दिया गया। दअरसल ग्राम प्रधान के भाई ने पोखर की जमीन पर अपनी बपौती मानते हुए निर्माण कार्य चालू कर दिया था। समाचार दर्पण लाइव द्वारा खबर को प्रकाशित करने पर हरकत में आए तहसील प्रशासन द्वारा अवैध निर्माण को रुकवा दिया गया साथ ही जो कार्य हो चुका था उसे ध्वस्त करवा दिया गया।
गांव के ही शिवकुमार द्वारा लिखित शिकायत दी गई थी जिसमें उन्होंने अवगत कराया कि नयाबांस नरेंद्रगढ़ी के ग्राम प्रधान लज्जाराम का भाई गांव की पोखर पर कब्जा कर अवैध निर्माण करा रहा है। जिसकी शिकाय उन्होंने प्रधान से भी किसी प्रकार की कोई सुनवाई ना होने पर उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई। उक्त मामले का संज्ञान लेते हुए समाचार दर्पण लाइव ने उच्च स्तर पर उठाया जिसके बाद हरकत में आए अधिकारियों ने अवैध निर्माण को रुकवाने के साथ हो चुके अवैध निर्माण को भी तुड़वा दिया।