ब्यूरो डेस्क अलीगढ़
अलीगढ़ में रेलवे स्टेशन को बम से उड़ानो की धमकी मिली है। जिसके बाद रेलवे स्टेशन पर हाई अलर्ट कर दिया गया। जीआरपी और आरपीएफ के साथ आगरा और अलीगढ़ की सिविल पुलिस भी तैनात कर दी गई है।
वहीं स्टेशन पर आने जाने वाले और आसपास घूमने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। स्टेशन पर प्रवेश के हर एक प्वाइंट पर सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं, जिससे कि किसी तरह की लापरवाही और गड़बड़ी न ही।
भमोला चौकी इंचार्ज को मिली है सूचना
अलीगढ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की सूचना और धमकी भमोला चौकी इंचार्ज को मिली है। इसके बाद उन्होंने तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचना दी। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन को भी अलर्ट किया है। चौकी इंचार्ज से सूचना मिलने पर फोर्स को अलर्ट किया।
चौकी इंचार्ज के अनुसार उन्हें इलाके में रिक्शा चलाने वाले एक व्यक्ति ने सूचना दी कि कुछ लोग रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की योजना तैयार कर रहे थे। जिसके बाद चौकी इंचार्ज तत्काल मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपी वहां नहीं थे। जिसके बाद फोर्स को अलर्ट कर दिया गया है। हर एक पाइंट पर नजर रखी जा रही है।
संदिग्धों से की जा रही है पूछताछ
रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध गतिविधि के बाद अब लगातार लोगों पर नजर रखी जा रही है। जो भी संदिग्ध नजर आ रहे हैं, उन्हें तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं आपत्तिजनक बातें करने वालों की भी तलाश की जा रही है। जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
सीसीटीवी कैमरे से रखी जा रही नजर
रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही अलीगढ़ के सभी रेलवे क्रॉसिंग और सब स्टेशनों पर भी निगरानी बढा दी गई है। वहीं भमोला चौकी क्षेत्र के भी सीसीटीवी कैमरे जांचे जा रहे हैं, जिससे कि रेलवे स्टेशन के प्रति आपत्ति जनक बातें करने वालों को चिन्हित किया जा सके। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है।