अलीगढ़ में पुलिस कर्मी की पत्नी के कपड़े फाड़े, घर में घुसकर पड़ोसी ने पीटा


अलीगढ़ में एक पुलिस कर्मी की पत्नी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने पहले उसके साथ गाली गलौज की। इसके बाद आरोपी घर के अंदर घुस आए और मारपीट करने लगे और जान से मारने का भी प्रयास किया।

 मारपीट करने के साथ ही आरोपियों ने उसके कपड़े भी फाड़ बुरी नीयत से पकड़ लिया। पीड़ित ने बताया कि वहां उसकी सास और बेटी भी आ गई।

 आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। आसपास के लोग जब आ गए तो आरोपी वहां से भागने और जाते-जाते धमकी दी कि उसके पति को जान से मार देंगे।

 महाराजगंज में तैनात है पीड़िता का पति 

इगलास के एक गांव निवासी पीड़िता ने बताया कि उसका पति पुलिस विभाग में कार्यरत है और इस समय महाराजगंज में तैनात है। वह गांव में अपनी सास और बच्चों के साथ अकेली रहती है।

 पीड़िता ने बताया कि रविवार सुबह वह अपने घर के बाहर अकेली खड़ी थी। तभी पड़ोस की मुन्नी देवी और उसकी बेटी मीरा ने उसे गाली देनी शुरू कर दी

जब पीड़िता ने गाली का विरोध किया तो आरोपी उसके साथ हाथापाई करने लगी और अपने परिवार के लोगों को बुला लिया। इसके बाद मुन्नीदेवी का पति महिपाल और उसके दोनों बेटे मोहन और विकास वहां आ गए और गाली गलौज करने लगे। पीड़िता उनसे बचने के लिए अपने घर के अंदर घुस गईं।

 आरोपियों ने घर में घुसकर की मारपीट

पीड़िता ने बताया कि वह आरोपियों से बचने के लिए जब अपने घर के अंदर घुसी तो आरोपी भी उसके पीछे आ गए। घर के अंदन उन्होंने उसके कपड़े फाड दिए और बदनीयती से जमीन पर गिरा लिया। तभी उसकी सास और बेटी आ गई और बीच बचाव करने लगी।

 आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की और फिर धमकी देते हुए वहां से भाग गए। इसके बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर तहरीर दी और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

 सीओ इगलास राजीव द्विवेदी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال