अलीगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र के भुजपुरा में आरोपियों ने महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट की। डतना ही नहीं आरोपियों ने महिला को चाकू मार दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और बेहोश होकर जमीन पर गिर गई।
महिला को घायल करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और मेडिकल परीक्षण भी कराया है। जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है
भुजपुरा निवासी फैजान ने बताया कि वह कोविड के पहले इमरान पुत्र मतीन के यहां काम करता था। इस दौरान उसने 18 हजार रुपए उधार लिए थे। कोविड के दौरान उसने काम छोड़ा था और आरोपी के रुपए भी अदा कर दिए थे। लेकिन आरोपी लगातार उसे दुबारा अपने यहां काम पर बुला रहा था।
फैजान ने बताया कि वह अब अपना काम करता है, इसलिए नौकरी करने नहीं जा रहा था। आरोपी इसी से नाराज थे और सोमवार को उसके घर पहुंचकर गाली गलौज कर रहे थे। तभी उसकी पत्नी राबिया बाहर आई और गाली गलौज करने का विरोध किया। इस पर आरोपी मारपीट पर उतारू हो गए और उसकी पत्नी को जमीन पर गिराकर पीटा।
जान से मारना चाहते थे आरोपी
पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने पहले उसकी पत्नी को लात और घूंसों से पीटा और फिर पीछे से चाकू मार दिया। जिससे उसकी पत्नी गंभीर रूप से लहूलुहान हो गई और बेहोश हो गई। पीड़ित का कहना था कि आरोपी उसकी पत्नी को जान से मारना चाहते थे। इसके साथ वह उसे भी जान से मारने की धमकी देकर गए थे।
वहीं घटना के बाद पुलिस ने आरोपी इमरान पुत्र अबरार और अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं पीड़िता का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सीओ अभय कुमार पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।