सीएम योगी को धमकी, 10 दिन में इस्तीफा दो वरना.....



यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में एक नंबर से मैसेज आया। इसमें लिखा था- अगर योगी ने 1 0 दिन में इस्तीफा नहीं दिया तो बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करेंगे।

 मुंबई पुलिस ने शनिवार शाम को धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद यूपी पुलिस को सूचना दी। मुंबई पुलिस धमकी देने वाले तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। वहीं, इस मसले पर दैनिक भास्कर ने यूपी पुलिस के एक सीनियर पुलिस अफसर से बात की। उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस को जो मैसेज मिला है उसे वैरिफाई किया जा रहा है।

 मुंबई पुलिस इसका पता लगा रही है कि मैसेज कहां से और किसने भेजा था। यह किसी की शरारत है या फिर कुछ और। इससे पहले भी सीएम योगी को कई बार धमकी मिल चुकी है।

CM योगी को इससे पहले भी धमकी दी गईं हैं-

  • मार्च 2024: योगी को बम से उड़ाने की धमकी मिली। पुलिस मुख्यालय में तैनात हेड कॉन्स्टेबल के सरकारी नंबर पर कॉल आई।
  •  जनवरी 2024: आतंकी पनन ने वाइस मैसेज भेजकर अयोध्या में गिरफ्तार 3 आतंकियों को न छोड़ने पर योगी को जान से मारने की धमकी दी।
  •  अप्रैल 2022: वॉट्सऐप पर धमकी दी कि योगी को बम से उड़ा देंगे। धमकी देने वाले सरफराज को साइबर सेल ने राजस्थान से गिरफ्तार किया।
  •  अप्रैल 2021: डायल 112 के वॉट्सऐप नंबर पर मैसेज आया। CM के पास चार दिन हैं, मेरा जो करना है कर लो। 5वें दिन योगी को मार दूंगा।
  •  दिसंबर 2020: डायल 112 के वॉट्सऐप नंबर पर मैसेज भेजकर योगी को बम से उडाने की धमकी दी गई।
  •  नवंबर 2020: डायल 112 के वॉट्सऐप पर योगी को जान से मारने की धमकी का मैसेज आया। नाबालिग लड़का आगरा से पकड़ा गया।
  •  जुलाई 2020: डायल 112 पर योगी को जान से मारने की धमकी आई। इसमें कानपुर देहात का 12 वीं में पढने वाला पकडा गया। 

हर वक्त CM की सुरक्षा में 25 कमांडो रहते हैं

 CM योगी के साथ हर समय NSG (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स) के 25 कमांडो रहते हैं, यांनी यदि इनकी शिफ्ट 8 घंटे की है तो कुल मिलाकर 75 कमांडो तैनात हैं। यह ब्लैक वर्दी में रहते हैं ब्लैक वर्दी पर बैज लगा होता है। CM योगी को मिली 2 प्लस सुरक्षा में 5 बुलेटप्रूफ गाडियां भी शामिल रहती हैं। देश की चुनिंदा शख्सियतों को ऐसी सुरक्षा दी जाती है।

इस खबर को अपडेट किया जा रहा है.

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال