डिबाई कोतवाली क्षेत्र के गांव सबलपुर में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर दी गई। मृतका के भाई ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति सहित पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अलीगढ़ जिले के थाना इगलास के गांव हस्तपुर निवासी शिवम कुमार पुत्र श्योदान सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि साढे चार साल पूर्व उसकी बहन रूबी की शादी थाना डिबाई के ग्राम सबलपुर निवासी विजय सिंह के पुत्र दीपक कुमार के साथ हुई थी। शादी में सामर्थ्य के अनुसार 15 लाख रुपये बतौर दान दहेज खर्च हुआ था। अतिरिक्त दहेज में तीन लाख रुपये तथा कार की मांग करते रहते थे। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर पति दीपक कुमार, ससुर विजय सिंह, ननदोई गौरव सास एवं ननद ने रूबी की रविवार रात मारपीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
-शोभित कुमार, सीओ डिबाई