हरदुआगंज थाना क्षेत्र में पशुओं के अवशेष मिले। हरदुआगंज कस्बे में गांव में ही पशुओं के कटे हुए अवशेष पड़े हुए थे। खेतों में पशुओं के अवशेष की सूचना देखते ही देखते पूरे गांव में पहुंच गईं
जिसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया और थाने पहुंच गए। लोगों ने आरोप लगाया कि लगातार गोवंश का वध किया जा रहा है और आरोपी इसके बाद इनके अवशेषों को जानबूझकर हिंदुओं के खेत और जमीन में फेंक देते हैं। लोगों ने अधिकारियों से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
उच्च अधिकारियों ने भी किया निरीक्षण
गोवंश के वध और ग्रामीणों के हंगामे की सूचना जब अधिकारियों को मिली तो उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। जनसुनवाई करने निकले जिलाधिकारी विशाख जी. ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
जिसके बाद पुलिस ने तत्काल पशुओं के अवशेष के सैंपल भरवाए हैं और इसे जांच के लिए भेजा गया है। इसके साथ ही पुलिस ने क्रेन की मदद से मौके पर मौजूद पशुओं के अवशेष को जमीन में दफन करवाया जिससे उसकी सड़ांद से आमजनों को परेशानी न हो। वहीं पुलिस सारे मामले की जांच में जुटी हुई है।
संदिग्धों हिरासत में, सीसीटीवी देख रही पुलिस
घटना के बाद पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी देख रही जिससे पशुओं को लाने ले जाने वाले वाहन या किसी अन्य व्यक्ति का पता चल सके। जो भी व्यक्ति या वाहन पशुओं के साथ घूमते नजर आ रहे हैं, पुलिस उन्हें चिन्हित कर रही है, जिससे कि आरोपियों को जल्द पकड़ा जा सके। वहीं कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।
सीओ अतरौली सर्जना सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर उच्च अधिकारियों ने तत्काल मौके का निरीक्षण किया और लोगों से बातचीत कर उन्हेंशांत कराया है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। मामले में तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है