बुलंदशहर। 50 फीट गहरे बोरवेल में 2 की मौत: 3 घंटे बाद लाशों को रेस्क्यू टीम ने निकाला




ब्यूरो डेस्क बुलंदशहर

बुलंदशहर में मंगलवार सुबह बोरवेल में काम करने उतरे 2 युवकों की मौत हो गई। लाश 50 फीट गहरे गढ में करीब 3 घंटे तक पड़ी रही। रेस्क्यू टीम ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर बोरवेल में उतरी, तब शव को निकाला गया।

 मामला सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के चोला रोड स्थेत सनसाइन कोल्ड स्टोरेज के पास का है। यहां एक ट्यूबवेल 2 महीने से बंद था। 2 युवक काफी दिनों से इसे चालू करने में लगे थे। आज सुबह ट्यूबवेल चालू करने के लिए दोनों बोरवेल में उतरे। इसी दौरान जहरीली गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गए।

 कुछ देर तक गड्ढे के अंदर से कोई हलचल नहीं हुई। लोगों ने झांक कर देखा तो दोनों युवक बेहोश अवस्था में दिखे। पुलिस, दमकल विभाग और फील्ड यूनिट को घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची टीम ने करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद शव को निकाला।

DM बोले- ट्यूबवेल को चालू करने में गई जान DM सीपी सिंह ने बताया- दोनों युवक ट्यूबवेल को चालू करने के लिए बोरवेल में उतरे थे। ऐसा लग रहा है कि गैस के रिसाव से हादसा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस, नगर पालिका और फायर ब्रिेड ने तुरंत रेस्क्यू चलाया। दोनों को निकाल कर अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों के परिवारों को सरकार की तरफ से 4 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। ट्यूबवेल मालिक से मुआवजा की राशि दिलाई जाएगी।

परिजनों ने किया हंगामा ट्यूबवेल के मालिक मोहम्मद अमीर उर्फ झब्बर ने बताया- गफ्फुरगढ़ी के चंद्रपाल और पिलखनवाली गांव के महेश उनके खेत में काम करते थे। आज वह लोग ट्यूबवेल को चालू करने के लिए नीचे उतरे थे। इसी दौरान हादसा हो गया।

 मौत की सूचना मिलते ही युवकों के परिजन सनशाइन वेजिटेबल्स फैक्ट्री के सामने ट्यूबवेल पर पहुंचे। वहां हंगामा करने लगे। हालांकि पुलिस प्रशासन ने उन्हें समझाकर शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मामले की जांच में जुटी है। डीएम ने मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال