आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. मंगलवार शाम वो एलजी ऑफिस पहुंचे. यहां उन्होंने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंपा.
पार्टी की नेता आतिशी भी उनके साथ थीं. आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक में आतिशी को सीएम पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
अरविंद केजरीवाल ने रविवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि वह सीएम की कुर्सी पर तभी बैठेंगे, जब जनता उन्हें ईमानदारी का प्रमाणपत्र देगी.
यह खबर अभी-अभी ब्रेक हुई है. इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि आपके पास सबसे पहले जानकारी पहुंचे.