यूपी : थाने की दीवार फांदकर भागा इंस्पेक्टर, SP ने मारा छापा

आरोपी इंस्पेक्टर, राम सेवक।

बरेली में फरीदपुर थाने का इंस्पेक्टर गुरुवार को दीवार फांदकर भाग गया। एसपी मानुष पारीक ने रिश्वतखोरी की सूचना पर थाने में छापा मारा था। लेकिन, गाड़ी के सायरन की आवाज सुनते ही वह दीवार से कूदकर फरार हो गया। इंस्पेक्टर के कमरे में बेड से 9 लाख रुपए कैश मिला है। इंस्पेक्टर जिस थाने का प्रभारी था, उसके खिलाफ वहीं पर मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी मानुष ने बताया कि फरार इंस्पेक्टर की तलाश चल रही है।

स्मैक तस्करों से ली थी 9 लाख रिश्वत

 फरीदपुर थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर रामसेवक है। उसके खिलाफ कुछ दिनों से रिश्वतखोरी की शिकायत मिल रही थी। SSP अनुराग आर्य ने बताया कि फरीदपुर पुलिस ने स्मैक तस्कर नवदिया निवासी आलम मोहम्मद इस्लाम, नियाज अहमद को पकड़ा था। इन सभी को छोड़ने के लिए इंस्पेक्टर फरीदपुर रामसेवक ने9 लाख रुपए लिए। इस पर एसपी दक्षिण मानुष पारीक को छापा मारने के लिए कहा।

 गुरुवार की दोपहर एसपी टीम के साथ थाने पहुंचे। लेकिन, इंस्पेक्टर दीवार फांदकर भाग निकला। इंस्पेक्टर को पकड़ने के लिए एसपी के गनर भी दौडे, लेकिन वह हाथ नहीं आया। एसपी की टीम ने थाना प्रभारी के आवास की तलाशी ली। यहां बेड में पैसा रखा मिला।

खबर अभी बाकी है.....

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال