महिला पहलवान विनेश फोगाट को ओलंपिक में अयोग्य घोषित किए जाने पर भाजपा कार्यकर्ता ने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी कर दी, जिसमें पहलवान के प्रति अभद्र बातों का प्रयोग किया गया है। इससे नाराज जाट वंशावली ने क्वार्सी थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
यह मुकदमा जाट वंशावली के जिलाध्यक्ष चौ. धर्मवीर सिंह निवासी गांव सुखरावली की ओर से कराया गया है। जिसमें कहा गया है कि उन्होंने 7 अगस्त की रात दस बजे अपने फेसबुक एकाउंट पर एक पोस्ट देखी, जो कि विशाल वार्ष्णेय आनंद भाजपा (स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता) के नाम की आईडी से पोस्ट की गई थी, जिसमें ओलंपिक से 100 ग्राम वजन के आधार पर बाहर की गई महिला पहलवान विनेश को लेकर अमर्यादित टिप्पणी लिखी गई थी।
इस टिप्पणी से वह आहत हुए। तहरीर के आधार पर क्वार्सी पुलिस ने विशाल वार्ष्णेय आनंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। तहरीर देने जाने वालों में जाट वंशावली के प्रमेंद्र पाल सिंह गुड्डू सहित कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। इंस्पेक्टर क्वार्सी विजयकांत शर्मा के अनुसार, मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
गोंडा थाने में भी दी गई तहरीर
पहलवान विनेश फोगाट पर अभद्र टिप्पणी के मामले में गोंडा क्षेत्र में किसान भड़क गए। बृहस्पतिवार सुबह लोगों ने गोंडा थाने के कोतवाल बृजेश कुमार सिंह को तहरीर सौंप कर विशाल वार्ष्णेय पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। कोतवाल ने कहा कि इस संबंध में क्वार्सी थाने में मुकदमा दर्ज हो चुका है।अलीगढ़ पुलिस से निवेदन है कृपा मामले को संज्ञान में लीजिए@aligarhpolice pic.twitter.com/V9o1E97OTp
— Cardio instruments Technician Association (@pilot093409) August 7, 2024
इस मौके पर किसान नेता सत्यवीर सिंह सत्तो, कोमल सिंह, रामवीर सिंह, टीकम सिंह, सूर्यवंशी, नीरज चौधरी, हरिराज सिंह, देवेंद्र सिंह, सुभाष चंद्र, टोडर सिंह ने कहा कि विशाल ने अभद्र टिप्पणी कर भावनाएं आहत की हैं। ऐसी टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।