अलीगढ़। नशीला पदार्थ पिलाकर युवती के साथ दुष्कर्म, नौकरी दिलाने के बहाने ले गया था साथ


ब्यूरो अभिषेक चौधरी

अलीगढ के बन्नादेवी थाना क्षेत्र में दिल्ली की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। युवती का आरोप है कि नौकरी का झांसा देकर आरोपी उसे अपने साथ ले गया और कोल्ड ड्रिक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद वह बेहोश हो गईं। उसके बाद उसने दुष्कर्म किया।

 पीड़िता ने बताया, होश में आने पर आरोपी ने उसे धमकाया और जान से मारने की धमकी दी। इसके साथ ही जाति सूचक शब्द कहते हुए उसे सड़क पर छोड़कर चला गया। जिसके बाद पीड़िता ने बन्नादेवी थाने में तहरीर दी। वहीं पुलिस ने मुकदमा दजं कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 अपनी मौसी के घर आई थी युवती

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली की रहने वाली है और 15 दिन पहले अपनी मौसी के घर अलीगढ़आई थी। इसी दौरान उसे एक मोबाइल नंबर से कॉल आई थी और आरोपी अपना नाम सौरभ बताया था। आरोपी ने उसे नौकरी देने की बात कही थी। डसके बाद आरोपी ने उसे मिलने के लिए बुलाया था।

पहले युवती ने मिलने से मना कर दिया, लेकिन उसे नौकरी की जरूरत थी, जिसके बाद वह शुक्रवार को आरोपी से मिलने सूतमिल चौराहे पर गई थी। जिसके बाद आरोपी वहां काले रंग की स्कॉर्पियो से आया और युवती को अपने साथ बैठाकर अपने सीनियर से मिलवाने की बात कही। रास्ते में ही आरोपी ने उसे कोल्ड ड्रिक पिलाई थी।

 एक होटल में ले गया था आरोपी

पीड़िता ने बताया कि कोल्ड्रिक पीने के बाद उसे बेहोशी सी आने लगी, इसी दौरान आरोपी उसे एक होटल में ले गया और बताया कि बॉस अंदर हैं। फिर वह उसे कमरे में ले गया और जब वह नशे में हो गई थी उसके कपड़े उतारने लगा। पीड़िता ने उसका विरोध करना चाहा, लेकिन नशीली दवा के कारण वह बेहोश हो गई।

 इसके बाद आरोपी ने उसके साथ मनमानी की। होश में आने के बाद आरोपी ने कहा कि वह किसी को इस बारे में न बताए और वह उसकी नौकरी लगवा देगा। लेकिन विरोध करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। फिर पीड़िता ने अपनी मौसी को सारी बात बताई और उसके कहने पर थाने में आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत की है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

बन्नादेवी थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी कराया जा रहा है। पीड़िता ने जो मोबाइल नंबर और कार का नंबर बताया है, उसके अनुसार आरोपी को चिन्हित किया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال