अलीगढ़ : भक्तिकाव्य पर आधारित मेरा सनातन की वेबसाइट हुई लॉन्च

मेरा सनातन ने सनातन प्रेमियों और कवियों के लिए एक अच्छा मंच तैयार किया है जिसकी वेबसाइट मेरा सनातन डॉट इन का विमोचन अलीगढ़ इस्कॉन के संचालक रसराज दास ने किया।

इस अवसर पर मेरा सनातन संस्था के संस्थापक जीत गोविंद सरकार ने कहा कि मेरा सनातन फाउंडेशन तीन वर्षों से निरंतर संपूर्ण भारत वर्ष में सनातन धर्म के प्रचार प्रसार हेतु अपना योगदान दे रही है। इसी का विस्तार करने हेतु मेरा की वेबसाइट लॉन्च की गई है। इस मौके पर संस्था के संस्थापक जीत गोविंद सरकार, आयुष म्युजिक लेबल के संस्थापक आयुष सक्सैना, सनातन प्रतिभा फाउंडेशन के अध्यक्ष अभिषेक सक्सैना सनातनी, आर्यन, रितिक कुमार, धर्मेंद्र ठाकुर आदि उपस्थित रहे।


और नया पुराने
सभी डिजिटल, प्रिंट, और अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म्स को सूचित किया जाता है कि इस खबर को बिना अनुमति के कॉपी करना, पुनः प्रकाशित करना, या किसी भी रूप में उपयोग करना भारतीय कॉपीराइट अधिनियम, 1957 की धारा 14 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 43 के तहत दंडनीय अपराध है। ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें जुर्माना और कारावास शामिल हो सकता है। यह खबर समाचार दर्पण लाइव द्वारा संपादित और प्रकाशित की गई है। किसी भी प्रकार के उपयोग के लिए कृपया समाचार दर्पण लाइव से अनुमति लें।

نموذج الاتصال