अलीगढ़ : जवां में सीमेंट कंपनी के मैनेजर पर फायरिंग, 2 बाइक सवारों ने चलाई गोलियां

 

ब्यूरो डेस्क अलीगढ़ 

अलीगढ़ के जवां थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम एक सीमेंट कंपनी के मैनेजर पर दो बाइक सवारों ने फायरिंग कर दी। मैनेजर छेरत स्थित अपनी फैर्ट्री से काम खत्म करके घर लौट रहे थे, इसी दौरान आरोपियों ने उनकी कार पर गोलियां चलाई।

 आरोपियों ने चार-पांच राउंड गोलियां चलाई, जिससे कार के शीशे फूट गए और गाड़ी के टायर भी फट गए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकले। वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पीड़ितों ने कुछ आरोपियों पर संदेह भी जताया है।

 सीमेंट कारोबारी मृतक संदीप गुप्ता के है मैनेजर

ज्ञान सरोवर कालोनी निवासी पुष्पें्र पांडेय हाई प्रोफाइल सीमेंट कारोबारी संदीप गुप्ता के हत्याकांड से जुड़े हैं। वह हत्याकांड में मारे गए कारोबारी संदीप गुप्ता की फर्म मैसर्स संदीप गुप्ता लॉजिस्टिक में मैनेजर हैं। शनिवार की देश शाम को वह कासिमपुर स्थेत अल्ट्राटेक सीमेंट के प्लांट से अपनी फर्म से जुड़ा काम निपटाकर वापस घर की ओर लौट रहे थे।

वह अपनी स्कॉर्पियो कार से थे और उनका चालक पवन शर्मा गाड़ी चला रहा था। पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि उनकी कार छेरत के पास ही पहुंची थी कि तभी वहां पर लाल और काले रंग की बाइक अचानक उनके सामने आकर रुकी। उसमें दो बदमाश बैठे हुए थे और दोनों ने अचानक उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। आरोपियों ने कई राउंड फायर किए, जिसमें उन्होंने जैसे तैसे करके अपनी जान बचाई।

 समझौते का दबाव बनाने का आरोप

मैनेजर पुष्पेंद्र पांडेय ने इस हमले के पीछे उनके मालिक संदीप गुप्ता की हत्या कराने और इसकी साजिश रचने वाले में राजीव अग्रवाल, उनके बेटे अंकुश अग्रवाल और हत्या के मुख्य आरोपी शूटर प्रवीण बाजौता के ऊपर संदेह जताया है।

 उन्होंने बताया इन्हीं आरोपियों ने उनके मालिक की हत्या कराई थी। अब वह मुकदमें के गवाहों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उनकी बात न मानने पर वह दहशत फैलाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। पीड़ित मैनेजर ने इन्हीं तीनों आरोपियों के ऊपर शक जताया है कि इन्होंने ही उनके ऊपर जान से मारने की नीयत से हमला कराया है।

भरे बाजार में हुई थी सीमेंट कारोबारी की हत्या

सीमेंट कारोबारी संदीप गुप्ता की हत्या 27 दिसंबर 2021 को रामघाट पर की गईं थी। सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाली रामघाट रोड में गांधी आई हॉस्पिटल के सामने आरोपियों ने सीमेंट कारोबारी को गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी थी। वह उस दिन डीआईजी से मिलने अलीगढ़ आए थे और लौटने के दौरान यह हत्याकांड हुआ था।

 मृतक कारोबारी एक सीमेंट फैक्ट्री के मैनेजर को अपनी गाड़ी से उनके घर छोड़ने जा रहे थे। वारदात में टप्पल के चर्चित शूटर प्रवीन बाजौता व उसके साथी जितेद्र कंजा, भतीजे प्रदीप द्वारा हत्या किए जाने की बात सामने आई थी। यह हत्या संदीप के रिश्ते के दामाद सारसौल के साईं विहार कालोनी निवासी ट्रांसपोर्ट कारोबारी अंकुश अग्रवाल व उसके पिता राजीव अग्रवाल ने कराई थी।

 इसके लिए उन्होंने प्रवीण बाजौता को सुपारी दी थी। क्योंकि ट्रांसपोर्टर अंकुश की पत्नी मृतक संदीप गुप्ता के दोस्त की बेटी थी और वह उसे अपनी बेटी मानते थे। संदीप ने ही उसकी शादी अलीगढ़ में कराई थी। पति पत्नी के विवाद में संदीप दखल करते थे और अपने रुपए व रसूख के बल पर अंकुश और उसके परिवार पर दबाव बनाते थे। इसलिए इस हत्याकांड की साजिश रची गई थी

 सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

घटना के बाद पुलिस आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। जिससे कि मैनेजर के ऊपर हमला करने वाले हमलावरों की पहचान हो सके और उसे गिरफ्तार किया जा सके। इसके साथ ही पुलिस ने पीड़ितों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर रही है और मामले की जांच के लिए टीम बनाई गई है।

 सीओ थर्ड एएसपी अमृत जैन ने बताया कि पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने कई लोगों पर संदेह भी जताया है, जिसकी जांच जारी है। गोली चलाने वाले हमलावरों के पकड़े जाने के बाद सारी बात साफ हो सकेगी कि इस घटना के पीछे कौन है। उन्होंने बताया कि जल्दी ही आरोपी पुलिस की हिरासत में होंगे।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال