हाल ही में विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में स्वर्ण पदक मैच से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। यह तब हुआ जब विनेश फोगाट को 50 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा में यूएसए की सारा हिल्डेब्रांट के खिलाफ कुश्ती फाइनल से पहले कुछ ग्राम अधिक वजन पाया गया। विनेश क्वालिफायर और सेमीफाइनल दौर से पहले वजन मापदंड के भीतर थीं। हालांकि, वह फाइनल से पहले कुछ ग्राम अधिक वजन की पाई गईं और इसलिए उन्हें फाइनल से पहले डिस्क्वालिफाई कर दिया गया।
जिसको लेकर उनके प्रशंसक निराश है इसी बीच अपनी भावना प्रकट करते हुए अलीगढ़ के एक छात्र वरुण वार्ष्णेय ने फेसबुक पर पोस्ट किया जिसपर एक अन्य यूजर "विशाल वार्ष्णेय आनंद भाजपा" ने अभद्र टिप्पणी करते हुए 2-4 कपड़े और उतार देने की बात लिख डाली। हालांकि एक अन्य ट्विटर यूजर ने टिप्पणी का स्क्रीन शॉट ट्वीट करते हुए अलीगढ़ पुलिस को टैग कर कार्रवाई की मांग की है। जिसपर अभी तक अलीगढ़ पुलिस का कोई रिप्लाई नहीं आया है।अलीगढ़ पुलिस से निवेदन है कृपा मामले को संज्ञान में लीजिए@aligarhpolice pic.twitter.com/V9o1E97OTp
— Cardio instruments Technician Association (@pilot093409) August 7, 2024