हरदुआगंज : घर से पढ़ने गई नौवीं की छात्रा लापता, हसायन की युवती नामजद

हरदुआगंज कस्बा क्षेत्र के एक गांव की नौवीं की 13 वर्षीय छात्रा 2 जुलाई सुबह स्कूल पढ़ने के लिए घर से निकली, लेकिन छुट्टी के बाद वापस घर नहीं लौटी। कुछ देर बाद परिजनों ने तलाशना शुरू किया तो किशोरी का कहीं पता नहीं चल पाया।

किशोरी के पिता रौदास सिंह ने हाथरस जनपद के हसायन कस्बा निवासी साधना पुत्री हरवीर तथा अज्ञात के विरुद्ध बेटी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। पिता का आरोप है कि नामजद युवती अक्सर फोन पर बेटी से बात करती थी, उसी के सहयोग से बेटी को अगवा कर ले गया है। पुलिस इस घटना में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

और नया पुराने

نموذج الاتصال