अलीगढ़ में प्रधान के पति की गोली मारकर हत्या, प्रधानी की रंजिश के लिए हुआ था विवाद

मृतक प्रधान पति वीरेन्द्र का फाइल फोटो

निखिल शर्मा
अलीगढ़ में प्रधानी की रंजिश को लेकर बदमाशों के द्वारा एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे दिया. घटना इतनी भयानक थी कि मृतक का भाई घटनास्थल से 50 मी0 दूरी पर रुक कर अपनी जान बचाने के लिए मजबूर हो गया. घटना को लेकर आसपास के इलाके में भी दहशत फैल गई. हमलावरों के द्वारा प्रधान पति पर 8 से ज्यादा पिस्टल के राउंड दागे गए जब तक जान ना निकल गई. तब तक हमलावरों के द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की जाती रही जान निकल जाने के बाद आरोपी मृतक को छोड़कर बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए.
दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव जड़ाना का है जहां प्रधानी की रंजिश को लेकर पूर्व प्रधान पर मौजूदा प्रधान शीतल देवी के पति वीरेंद्र प्रधान की हत्या के आरोप लगे है,जिसको लेकर कई राउंड फायरिंग मौजूदा प्रधान पति के ऊपर की गई है,जिसके कारण मौके पर ही वीरेंद्र के द्वारा दम तोड़ दिया बताया जाता है प्रधान पति गौशाला पर जारहे थे तभी गौशाला के नजदीक घात लगाकर बैठे बाइक सवार हमलावरों के द्वारा बाइक रोककर अंनाधुन्ध फायरिंग शुरू करदी जिससे मौके पर ही वीरेंद्र की दर्दनाक मौत हो गई जिसकी सूचना पर एएसएसपी अलीगढ़ और भाजपा के जिलाध्यक्ष सहित आसपास के लोग भी मौके पर पहुच गए.


क्या बोले एसएसपी अलीगढ़
पूरे मामले को लेकरएएसएसपी अलीगढ़ संजीव सुमन का कहना है. प्रधान पति की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है जिसके आरोप पूर्व प्रधान पर लगे है. फिलहाल तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है,अन्य की तलाश जारी है,तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है,घटना के पीछे प्रधानी रंजिश बताई गई है मामले की जांच कराकर दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नही जाएगा.


पूरे मामले को लेकर मृतक के भाई मणिशंकर के द्वारा जानकारी दी गई लंबे समय से प्रधानी की रंजिश को लेकर यह मामला चल रहा है. हाई कास्ट का कोई भी प्रधान अब तक इस गांव में प्रधान नहीं बना है. जिसको लेकर यह हत्या की गई है. पूर्व प्रधान के द्वारा इस हत्या को कराया गया है. गौशाला से पहले गोली मारकर उनके भाई की हत्या की गई है. गौशाला के करीब उनके भाई पहुंचने वाले थे वह पीछे चल रहे थे. करीब 50 मीटर पहले गोलियों की आवाज आई तो वह पीछे ही रुक गए कुछ हमलावरों के द्वारा पिस्तौल से 8 से 10 राउंड फायरिंग की गई है. जिसमें उनके भाई की मौके पर मौत हो गई. 
और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال