मुबीन पांच भाई और पांच बहनों में तीसरे नंबर पर था। माता-पिता का निधन हो चुका है। चार बहनों और भाइयों का निकाह हो चुका है। उसके चाचा नसीर ने बताया कि मुबीन तालानगरी में मजदूरी करता था। करीब एक पखवाड़ा पहले आगरा के एक परिवार में उन्होंने रिश्ता तय कर दिया था लेकिन एक सप्ताह पहले मुबीन आगरा जाकर रिश्ता तोड़ आया था। इस पर परिवार में कहासुनी हुई तो वह एक सप्ताह से घर नहीं आया था।
अनीता की भी हो चुकी थी गोदभराई
अनीता के पिता की 15 वर्ष पहले एक हादसे में मौत हो गई थी। परिवार में मां और छोटी बहन है। मां तालानगरी में काम करके परिवार का खर्चा चलाती है। एक पखवाड़ा पहले ही उसने अनीता का रिश्ता दिल्ली में तय करने के साथ गोद भराई भी करा दी थी।