बुलंदशहर : घूसखोर पुलिस वाला कैमरे में हुआ कैद, सीओ खुर्जा से शिकायत; बोला- साहब...पुलिसवाले परेशान करते...

ललित चौधरी

 

खुर्जा में एक चाऊमीन विक्रेता से रुपये लेते हुए पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हो गया है। जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत सीओ खुर्जा से कर दी है।

कोतवाली क्षेत्र में चाऊमीन विक्रेता से अवैध वसूली करते पुलिसकर्मी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें दुकानदार ने सीओ खुर्जा को शिकायत देकर अवैध वसूली का आरोप लगाया। साथ ही पुलिसकर्मी की ओर से की गई अभद्रता की शिकायत की। 

क्षेत्र के मोहल्ला होली ब्रह्मनान निवासी राजेश ने शिकायत में बताया कि वह सड़क किनारे चाऊमीन व बर्गर की ठेली लगाता है। आरोप है कि उससे दो पुलिसकर्मी प्रतिमाह रुपये वसूलते हैं। वहीं रुपये नहीं देने पर सामान फेंकने की धमकी उन्हें दी जाती है। जिसके चलते वह काफी परेशान है।

पीड़ित ने शिकायत के साथ सीओ शिकायत भी दी। वहीं वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है। सीओ वरुण कुमार सिंह का कहना है कि शिकायत और वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है। आरोप सिद्ध होने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال