महिला अधिवक्ता ने बताया कि उक्त परिवार ने मुहल्ले का माहौल खराब कर रखा है इनके घर में असामाजिक तत्व भरे रहते हैं जो शराब पीकर गली में गंदी गंदी गालियां देते हैं कोई कुछ बोले तो कई गुंडे किस्म के लोगों को बुलाकर उनको धमकाने लगते हैं। बुधवार 29 मई की शाम वह घर पर अकेली थी तभी सामने रह रही महिला उन्हें गंदी गंदी गालियां देने लगी कुछ ही देर बाद उस महिला ने अधिवक्ता के घर पर पथराव कर दिया। आपको बता दे इसी महिला व इसके भतीजे का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दोनों लोग लड़कियों के लिए अभद्र व आपत्तिजनक बातें करते नजर आ रहे हैं।
अलीगढ़ : बुआ भतीजे की लड़कियों के प्रति आपत्तिजनक बातें.... वीडियो वायरल, थाना देहलीगेट की दुर्गा कॉलोनी मलिक चौक का है वायरल वीडियो,,, बीच कॉलोनी में सड़क पर खड़े होकर नशे में धुत्त बुआ भतीजे करने लगे अश्लील बातें,,, मुझे सुल्फा दो, सिगरेट मैं पियूंगी... pic.twitter.com/zu1AH4WmLq
— समाचार दर्पण लाइव ✵ (@Desk_SDLIVE) May 30, 2024