इसी बीच बाइक सवार दो युवक वहां पर आ गए और एक बकरा को उठाकर ले जाने लगे। जिसका विरोध गुलशन ने किया तो आरोपितों ने उनके पास पड़े डंडे से मारपीट कर डाली। छोटू से काफी मन्नतें की, लेकिन लुटेरे वृद्धा के साथ मारपीट करते रहे।
मरणासन्न हालत में छोड़कर भागे लुटेरे
छोटू दौड़कर गांव पहुंचा और घटना की जानकारी स्वजन को दी। स्वजन दौड़कर मौके पर पहुंचे तो उससे पूर्व ही लुटेरे बुजुर्ग महिला को गंभीर हालत में छोड़कर भाग गए, जबकि बकरा को भी वहीं छोड़ गए। स्वजन ने वृद्धा को गंभीर हालत में कस्बा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से देर रात में हालत गंभीर होने पर स्वजन अलीगढ़ ले जाने लगे। लेकिन, रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।