मामले की जानकारी मिलने पर इगलास थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गईं। वहीं परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए और सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। फारेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं।
हर दिन खेत में सोने जाते थे बुजुर्ग
इगलास के गांव नगला अहिवासी निवासी भगवती प्रसाद (65) पुत्र ईसाराम के गांव भटोई की सीमा पर खेत हैं। खेत में ही उनका ट्यूबवेल लगा हुआ है और वह हर दिन अपने खेत में ही सोने के लिए जाते थे। शनिवार की रात को भी वह रात में 10 बजे खेत में सोने चले गए थे।
उनके पुत्र मनोज ने बताया कि हर दिन वह सुबह उठने के बाद घर आते थे और नाश्ता पानी करने के बाद फिर खेत जाते थे। रविवार को वह घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को थोड़ी आशंका हो रही थी। लेकिन परिवार के लोगों ने सोचा की शायद वह किसी काम से रुक गए होंगे। तब तक भटोई गांव के लोगों ने उन्हें सूचना दी कि बुजुर्ग की हत्या हो गई है।
चेहरे, सिर और गले में चाकू के निशान
हत्यारों ने बुजुर्ग के साथ पहले मारपीट की और फिर धारदार हथियार से उनके चेहरे, सिर और गले पर कई वार किया। जिससे वह लहुलुहान हो गए। बुजुर्ग के शव पर धारदार हथियार के कई निशान मिले हैं, जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि बेरहमी के साथ उनकी हत्या की गई है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सीओ इगलास डॉ कृष्ण गोपाल ने बताया कि पुलिस को खेत में शव मिलने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस और फारेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और जल्दी ही घटना का खुलासा किया जाएगा