पुलिस लाइन सभागार में शुक्रवार को एसएसपी संजीव सुमन ने क्राइम मीटिंग ली। एसएसपी के तेवर कड़े दिखाई दिए। पब्लिक से जुड़ी शिकायतों पर बातचीत शुरू करते हुए खनन से जुड़ी शिकायतों पर एसओ अकराबाद रिषीपाल सिंह कसाना को और जनता के साथ सही व्यवहार नहीं होने पर एसओ हरदुआगंज रवि चंद्रवाल को लाइन हाजिर कर दिया।