अभिषेक चौधरी
हरदुआगंज : कस्बा जलाली के निकटवर्ती गांव से बाजार गई 15 वर्षीय किशोरी को दो लोग बाइक पर बैठाकर सुनसान जगह पर ले गए। एक किशोर ने उससे दुष्कर्म किया। शिकायत करने पर माता-पिता को पीटा गया।
पीड़िता के पिता ने बताया कि बुधवार को पूर्णगिरी गया हुआ था। पीछे उसकी बेटी जलाली बाजार से सामान खरीदने जा रही थी। रास्ते में मिले नगला तुरावली का एक किशोर अपने चाचा आकाश ने बेटी को जलाली छोड़ने की कहकर बाइक पर बैठा लिया। धमकी देकर शेखा झील पर ले गए।
जहां नहर की पटरी पर झाड़ियों में किशोर ने बेटी से दुष्कर्म किया। विरोध करने पर से पीटा गया। आकाश पर निगरानी करने का आरोप है। घर बताने पर जान से मारने की धमकी देकर पीड़िता को पेट्रोल पंप के पास छोड़कर भाग गए। उसके चेहरे व शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे।
पिता के मुताबिक बुधवार को घर लौटे और पत्नी व पिता के साथ आरोपितों के घर शिकायत करने पहुंचा तो वहां राजकुमार, टिंकू व आकाश, चरन सिंह, सोनू व नाहर सिंह, रामपाल व सुरेश ने मारपीट कर भगा दिया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है।