अलीगढ़ | तालानगरी में सरिया मील में लगी भीषण आग, राहत व बचाव कार्य जारी


ताला नगरी स्थित मनकामेश्वर सरिया मिल में शुक्रवार को आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। धधकती लपटों के बीच मची भगदड़ में सात मजदूरों के फंसे होने की जानकारी सामने आई है।

जिनमें से पांच को बाहर निकाल लिया गया है, 2 मजदूर अभी भी फंसे बताए जा रहे हैं। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं, मदद के लिए हाथरस से भी गाड़ियों को बुलाया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस मिल में आग लगी है वहां सरिया तैयार करने के लिए कबाड़ को गलाया जा रहा था, तभी एक धमाका हुआ। भट्टी में हुए धमाके के बाद अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई।

कुछ मजदूर बाहर निकलने में कामयाब रहे वहीं कुछ फंस गए। खबर लिखे जाने तक पांच मजदूरों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।

अपडेट.....

इनकी हुई मौत

सुभाष चौहान पुत्र कप्तान सिंह निवासी सुनामई रायपुर थाना जवां मेल्टर (लोहे को गलाने वाला)

सतीश ठाकुर, निधोला जलाली थाना हरदुआगंज (भट्ठी हेल्पर)


ये झुलसे


हरिशबाबू हरदुआगंज (बारी मैन)

सुमित सोलंकी हरदुआगंज (हेल्पर)

पप्पू पाल हरदुआगंज (मजदूर )

धर्मेंद्र हरदुआगंज (क्रेन ड्राइवर )

कालीचरन, एटा चुंगी बाईपास रोड (मजदूर )


यह भी पढ़ें ,,,,

ब्लू फिल्म देख जुड़वा भाई-बहन बनाते थे संबंध, पुलिस तक पहुंचा मामला

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال