डेस्क, समाचार दर्पण लाइव
झारखंड के कटकमसांडी थाना क्षेत्र की एक नाबालिग ने रविवार की रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि उसके ब्वॉय फ्रेंड ने एक वीडियो वायरल कर दिया था। इससे वह डिप्रेशन में थी।
परिजनों ने बताया कि आरोपी नाबालिग को अपने प्रेम जाल मे फंसाकर कुछ दिन पूर्व गुजरात ले गया था।
इस दौरान उसने आपत्तिजनक वीडियो बना लिया था। इसके बाद परिजनों ने खोजबीन कर दोनों को घर वापस लाया। लड़की के परिजनों ने बताया कि इस बीच उसके ब्वॉयफ्रेंड ने एक वीडियो वायरल कर दिया। इसके बाद लडकी बहुत दुखी हो गई और फिर उसने आत्महत्या कर ली।
रविवार को काम के सिलसिले में परिजन घर से बाहर थे। इसी दौरान नाबालिग घर के अंदर दुपट्टा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को घर लौटने के बाद मामले की जानकारी हुई। फिर घटना के बाबत कटकमसांडी पुलिस को अवगत कराया गया।
इधर, इसकी जानकारी मिलते ही कटकमसांडी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया। बताया गया कि पोस्टमार्टम के बाद शव की अंत्येष्टि के लिए परिजनों को सौंप दिया गया।
केस दर्ज, जांच जारी
कटकमसांडी के थाना प्रभारी देवदत्त कुमार सिंह ने कहा कि यूडी केस दर्ज कर जांच की जा रही है। लड़की ने आत्महत्या की है या हत्या हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रख कर जांच पड़ताल कर रही है।
मामले की सही से जांच कर कार्रवाई की लगायी गुहार
नाबालिग के परिजनों ने बताया कि पुलिस मामले की सही से जांच कर आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे। परिजनों ने बताया कि आरोपी युवक बहलाकर नाबालिग को भगा ले गया था। विदित हो कि दो दिन पूर्व ही इसी पंचायत के मारीगड़ा में तीन बच्चों की मां ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। यह घटना भी प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया गया था।