अलीगढ़ में बालू डालने को लेकर हुआ खूनी खेल, कई घायल

ब्यूरो डेस्क अलीगढ़

अलीगढ़: थाना अकराबाद क्षेत्र के गांव नानऊ में बालू व मिट्टी डालने का विरोध करने पर दो पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए। जिसको लेकर दोनों पक्ष के बीच गाली गलौज के साथ जमकर लाठी डंडा व ईट-पत्थरो से मारपीट हो गई। जिसमें एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। मारपीट की सूचना पर पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों से मामले की जानकारी कर घायलों को चिकित्सीय परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है। गांव नानऊ निवासी हरवेंद्र सिंह पुत्र रामवीर सिंह ने पुलिस को बताया है कि उनके घर के सामने बालू पडा हुआ था आरोप है कि मेरी उस बालू में पडोस की एक महिला ने गोबर डाल दिया था। जिसकी शिकायत करने पर उक्त आरोपियों ने मुझे व मेरी पत्नी ममता एवं पिता के साथ लाठी डंडों से मारपीट की है। जिससे हमारे शरीर पर काफी चोटें आई हैं।


 वहीं दूसरे पक्ष से रवेंद्र पाल सिंह का आरोप है कि बालू में गोबर मोहल्ले की एक अन्य महिला ने डाला था। इसी को लेकर सुबह साढ़े चार बजे पहले पक्ष और महिला के बीच विवाद हो रहा था। जिससे हमारा कोई लेना-देना नहीं था। दूसरे पक्ष का आरोप है कि पुरानी रंजिश को लेकर पहले पक्ष के लोगों ने हमारे साथ ईट पत्थरों से मारपीट की है। जिससे मुझे व मेरे भाई वीरेश पाल सिंह चोटें लगने से घायल हो गए हैं। घटना के बाद दोनों पक्ष के लोगों ने अपनी अपनी तहरीर थाने में दी है। जिसपर पुलिस ने सभी घायलों को उपचार व चिकित्सीय परीक्षण के लिए सीएचसी भेज दिया है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال