उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में तीन वाहनों के बीच हुई जोरदार भिड़ंत होने से दो ट्रक में आग लग गई. इस दुर्घटना में दो ट्रक चालक की ट्रक के अंदर जलकर मौत हो गई. तो वहीं ट्रक मे लदी चार भैंसों की इस हादसे में जिंदा जलकर मौत गई है.
वहीं इस मामले सूचना स्थानीय पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुट गई.
फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए घंटो की कड़ी मशक्कत के मस्कत के बाद आग को बुझाया गया. जहां ट्रक में आग लगने के चलते ट्रक के अंदर जलकर मौत के शिकार हुए ट्रक चालक के शव को बरामद किया गया. वहीं दूसरे ट्रक के अंदर फंसे ट्रक चालक को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शव निकाला गया. ग्रामीण पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने बताया कि ट्रक में आग लगने के चलते दो ट्रक चालक की ट्रक के अंदर जलकर मौत होने के साथी दूसरे ट्रक में भरी चार भैंसों की भी मौके पर मौत हो गई. जबकि दूसरे ट्रक में फंसे ट्रक चालक को निकालने के लिए पुलिस टीमों के द्वारा लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था .
ट्रक ड्राइवरों की जिंदा जलकर मौत
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को थाना जवां क्षेत्र के नगोला इलाके से एक्सीडेंट की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसमें तीन बड़े वाहन आपस में टकराए थे. एक वाहन में मिट्टी का तेल भरा हुआ था. तो वहीं दूसरे टैंकर वाहन में एसिड भरा हुआ. एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस ओर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गए. रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए वाहनों में लगी भयंकर आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू किया गया.
वहीं रेस्क्यू करते हुए वाहनों में लगी आग को बुझाने के बाद तीनों वाहनों को सड़क से अलग करते हुए सुचारू रूप से वाहनों का आवागमन शुरू कराया गया. तो वहीं दो ट्रक चालक की एक्सीडेंट के दौरान ट्रक में आग लगने के चलते ट्रक के अंदर फसकर मौके पर ही जलकर मौत हो गई. जिस ट्रक चालक की डेड बॉडी को ट्रक के अंदर से बरामद कर लिया है. जबकि दूसरे ट्रक के अंदर फंसे चालक को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगाकर शव निकाला गया, तो वहीं एक ट्रक के अंदर भरी भैसों में चार भैसों की भी मौके पर ही मौत हो गई.