मुख्य अतिथि समाजसेवी श्रीमती पूनम सक्सैना, संगीतज्ञ शरद गुप्ता और समाजसेवी राज सक्सैना ने माँ सरस्वती पर माला अर्पण और दीप प्रज्जलन कर विधिवत शुभारंभ किया | प्रोग्राम की शुरुआत शुभम शर्मा और वैभव शर्मा ने भगवान राम का भजन गाकर की |
इस मौके पर आयोजक आयुष सक्सैना और कलाकार मिंटू ने कहा कि भावी पीढ़ी को आदर्श और संस्कारी बनाने के लिए और अपनी संस्कृति से जुड़े रहने के लिए हम इस तरह के आयोजन करते रहते हैं | आयोजक आयुष सक्सैना और कलाकार मिंटू ने सभी अतिथियों को प्रतीक चिह्न देकर एवं पटका पहचानकर स्वागत किया |
प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में प्रथम राघव गोयल, द्वितीया सौम्या शर्मा और अंश गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | वरिष्ठ वर्ग में प्रथम विवेक सोलंकी द्वितीया अस्मि जैन और आलोक सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया |
अतिथि शरद गुप्ता, श्रीमती पूनम सक्सैना, राज सक्सैना, मनीष शेफर्ड, अरुण खरे, पारस मणि, आशु सिंघल, अनुज भारद्वाज, अभिषेक सक्सेना ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए और सभी को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं |