एमपी। इंदौर शहर में एक महिला ने अपने हाथ पर सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार महिला अपने पति और उसकी प्रेमिका से पीड़ित थी और इसीलिए अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. हालांकि, पुलिस ने पति और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है. तेजाजी नगर पुलिस के अनुसार, सिल्वर स्प्रिंग सोसाइटी में रहने वाली 40 साल की कविता पति पंकज पाटिल ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. कविता का शव सोमवार दोपहर में घर के फंदे पर लटका हुआ मिला. कविता ने सुसाइड से पहले उल्टे हाथ पर पंकज और उसकी महिला मित्र नम्रता का नाम लिखा है और अपनी मौत का जिम्मेदार उन्हें ही ठहराया है.
कविता ने मराठी भाषा और कुछ हिंदी में लिखा कि उसके पति और नम्रता के बीच गहरे संबंध हैं. इसी कारण उसका पति उसे आए दिन मारता-पीटता रहता है. पति और उसकी प्रेमिका की प्रताड़ना से तंग आकर वह आत्महत्या कर रही है. एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया पोस्टमार्टम के दौरान अस्पताल में कविता के परिजनों ने भी पति पर आरोप लगाए हैं. हालांकि, तेजाजी नगर पुलिस ने इस मामले में पति और उसकी प्रेमिका के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.