टॉफी खरीदने दुकान गई थी
घटना रविवार को दोदपुर इलाके की है। यहां एक एक व्यापारी की बेटी घर के बाहर दुकान से टॉफी लेने के लिए गई थी। वह जैसे ही टॉफी लेकर वापस लौटने लगी। रास्ते में 7-8 आवारा कुत्तों ने उसे दौड़ा लिया। उसे जमीन पर गिराकर नोचना शुरू कर दिया। लोगों ने देखा तो दौड़कर बच्ची को बचाया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद नगर निगम के अधिकारियों को इसके बारे में जानकारी हुई।
विडियो वायरल होने पर घर पहुंचे अधिकारी
नगर आयुक्त अमित आसेरी ने तत्काल घायल बच्ची के घर टीम भेजकर उसका हालचाल भी जाना। पशु चिकित्सा अधिकारी राजेश वर्मा अपनी टीम के साथ दोदपुर स्थित बच्ची के घर पहुंचे और उसके परिवार से मिलकर बातचीत की। वहीं उन्होंने इलाके के लोगों को आश्वासन दिलाया कि दोबारा ऐसा नहीं होगा।
8 कुतों को पकड़ा
नगर आयुक्त अमित आसेरी ने बताया कि आवारा कुत्तों की धरपकड़ के लिए अभियान लगातार चलाया जा रहा है। अब इसके लिए अतिरिक्त टीमें लगाई जा रही है, जिससे आमजनों को परेशानी न हो।
उसके बाद टीम मंगलवार को उसके घर पहुंची। उसका हाल चाल जाना। वहीं मोहल्ले से करीब 8 कुत्तों को टीम पकड़ कर ले गई। नगर निगम की टीम ने इलाके से 8 आवारा कुत्तों को पकड़ा है।