ब्यूरो डेस्क, अलीगढ़
एक युवक अपने दोस्त को लेकर प्रेमिका से मिलने गया। वहां पर प्रेमिका के परिजनों ने उनमें से एक युवक को पकड़ लिया, दूसरा किशोर बचकर बाइक पर भाग निकला। उसकी बाइक एक पेड़ से टकरा गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
16 फरवरी की रात थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को युवती के परिजनाें ने दबोच लिया तो साथ मौजूद दोस्त (रिश्ते में तहेरा भाई) जान बचाकर बाइक से भागा। इसी बीच रास्ते में टूटे पड़े पेड़ से टकराकर उसकी बाइक गिर गई और सिर पर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मृतक के परिवार वालों ने युवती के परिजनों पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया।
थाना बरला के एक गांव निवासी 16 वर्षीय किशोर 16 फरवरी की रात करीब दस बजे अपने दोस्त (रिश्ते में तहेरे भाई) की उसकी प्रेमिका से मुलाकात कराने के लिए थाना क्षेत्र के एक गांव में पहुंचा था। गांव के बाहर मोबाइल टाॅवर पर दोस्त की प्रेमिका भी पहुंच गई। करीब एक घंटे तक तीनों वहीं पर बात करते रहे। इसी बीच युवती के परिजनों को भनक लग गई तो वह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने युवती और उसके प्रेमी को दबोचकर पीटना शुरू कर दिया जबकि किशोर बाइक लेकर कुतुकपुर के रास्ते पर भागा।
रास्ते में गिरे पड़े पेड़ से उसकी बाइक टकरा गई। इससे किशोर की गिरकर मौके पर ही मौत हो गई। उधर युवती और उसके प्रेमी की पिटाई करने के बाद एक कमरे में युवक को बंद कर दिया गया था। वहीं रात मेें ही किशोर के मौत की खबर उसके परिवार वालों को मिली तो वह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पीटकर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए सूचना दी तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ बंद युवक को अपनी कस्टडी में ले लिया। हालांकि 17 फरवरी की सुबह पुलिस ने कस्टडी में लिए गए युवक को छोड़ दिया। इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी चीज से टकराकर गिरने से की बात कही गई है। इसमें चार चोटों को जिक्र है, जिसमें थोड़ी और छाती में चोटें आने से मौत की बात कही गई है। अभी तहरीर नहीं मिली है।
तय होकर टूट गया था रिश्ता, लेकिन दोनों मिलते रहे
थाना पुलिस के अनुसार युवती और उसके प्रेमी का दो साल पहले दोनों के परिवार वालों ने रिश्ता तय किया था। बाद में किसी वजह से बात बिगड़ गई, लेकिन युवक और युवती लगातार मिलते रहे। युवक नुमाइश से अपनी प्रेमिका के लिए गिफ्त खरीदकर लाया था। उसे देने के लिए ही किशोरवय दोस्त को लेकर साथ पहुंचा था।