यूपी के बरेली में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। तस्करों से मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने हिन्दुत्व के नाम पर लड़ने-भिड़ने वाली करणी सेना के महानगर अध्यक्ष को गोकशी करते गिरफ्तार किया है। साथ ही दो अन्य लोगों को भी पुलिस ने पकड़ा है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने करणी सेना के जिलाध्यक्ष की साठगांठ से गोकशी करने की बात स्वीकार की है। उनके मोबाइल में जिलाध्यक्ष से बातचीत के साक्ष्य भी मिले हैं। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर मुकदमे में करणी सेना के जिलाध्यक्ष समेत दो आरोपियों को वांछित भी किया है। भोजीपुरा थाने के एसआई रनवीर सिंह के मुताबिक शुक्रवार रात वह गश्त कर रहे थे तो ग्राम बिलवा में देवरनिया नदी के पास नाले के किनारे गोकशी की सूचना मिली। वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो तस्करों ने फायर कर दिया, जिससे वह बाल-बाल बचे।
मगर पुलिस टीम ने घेराबंदी करके सीबीगंज के गांव सनड्या रानी निवासी मोहम्मद सईद खां, इज्जतनगर में डीआरएम ऑफिस के पास रहने वाले देवेंद्र कुमार और रहपुरा चौधरी के अकरम को गिरफ्तार कर लिया। मौके से गोवंशीय पशु के अवशेषों के अलावा गोकशी करने के औजार, एक तमंचा और ऑटो भी बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि गोमांस सीबीगंज के गांव तिलियापुर का चांद उर्फ अजय लेकर चला गया और मौके पर सिर्फ अवशेष बचे हैं।
तलाशी में मिला करणी सेना का आईडी कार्ड
एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि आरोपियों की तलाशी के दौरान देवेंद्र कुमार की जेब से करणी सेना के महानगर अध्यक्ष होने का आईडी कार्ड मिला। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे लोग करणी सेना के जिलाध्यक्ष राहुल सिंह के इशारे पर गोकशी कर रहे थे। वहीं उन लोगों को संरक्षण देता है। सईद खां के मोबाइल की जांच में राहुल सिंह से शुक्रवार और उससे पहले भी बातचीत होने के सबूत मिले। इसी आधार पर पुलिस ने राहुल सिंह और मौके से फरार हुए चांद को मुकदमे में वांछित किया है। उन दोनों की तलाश की जा रही है।
ब्लैकमेल करने वसूली की थी तैयारी
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि तस्कर सईद का बहनोई भोजीपुरा के गांव भूड़ा में रहता है। उसने हाल ही में एक खेत किसी व्यक्ति को बेचा था। मौके पर मौजूद मिले तीनों तस्कर गोवंश के अवशेष उसके खेत में डालने की तैयारी कर रहे थे ताकि उसे ब्लैकमेल करके वसूली की जा सके। मगर उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि मुकदमे में इस संबंध में भी धाराएं बढ़ाई जा रही हैं।
जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष का हुआ निष्कासन
यह घटना सामने आने के बाद करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा ने जिलाध्यक्ष राहुल सिंह और महानगर अध्यक्ष देवेंद्र सिंह को संगठन से निष्कासित कर दिया है। उन्होंने बताया कि राहुल सिंह के खिलाफ पूर्व में थाना सीबीगंज में राष्ट्र गौरव अपमान की रिपोर्ट भी दर्ज की गई थी। इनके गिरोह में शामिल बरेली के कुछ अन्य कार्यकर्ताओं पर भी कार्रवाई की जाएगी।