बुलंदशहर के खुर्जा में एक युवक की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। युवक पर एक के बाद एक करीब 12 बार चाकू से हमला किया गया। इससे उसका पेट फट गया और आंतें बाहर आ गईं। वहीं गले को बुरी तरह रेत दिया गया। मौके पर पहुंचे परिजन खून से लथपथ शव देखते ही बेहोश हो गए।
पूरा मामला नगर के मोहल्ला तरीनान का है। यहां सोमवार को दिन के करीब 3 बजे इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले के बाद से इलाके में सनसनी का माहौल है
पैसे को लेकर मोहल्ले के लड़के से था विवाद
मोहल्ले के लोगों के अनुसार, समीर 23 पुत्र सईद का मोहल्ला सराय अल्लू निवासी नवाब पुत्र हमीद से रुपए के लेनदेन को लेकर पिछले काफी समय से विवाद चल रहा था। सोमवार को दोनों पक्षों में इसी बात को लेकर झगड़ा भी हुआ था। मोहल्ले के लोगों के हस्ताक्षेप के बाद मामला शांत हो गया था।
इसके बाद सोमवार को चाकू लेकर पहुंचे नवाब ने समीर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। युवक की हत्या के बाद आरोपी मौके से चाकू लहराते हुए भाग गए।