घटना की जानकारी मिलने पर एसपी ग्रामीण पलाश बंसल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
परिवार के लोग मान रहे आत्महत्या
जानकारी के अनुसार गांव मोहनपुर निवासी युवक
नरेंद्र उर्फ छोटू (18) बीएससी फाइनल ईयर का छात्र
था। परिजनों के अनुसार उसने गुरुवार को अपने कमरे
में सब्जी काटने वाले चाकू से गला काटकर आत्महत्या
कर ली। छोटू का शव छत पर बने कमरे में पड़ा हुआ
था। जब वह काफी देर तक नीचे नहीं आया तो उसकी
मां ने छत में जाकर देखा, तो वह जमीन पर पड़ा
हुआ था। जिसके बाद उनकी चीख निकल गई। मृतक
के बड़े भाई पवन चौधरी ने पुलिस को तहरीर दी है,
जिसमें अपने छोटे भाई के आत्महत्या करने की बात
लिखी है।
घर पर थी सिर्फ मां और बहन
घटना के समय नरेंद्र के अलावा घर पर उसकी मां
और बहन ही थी। जबकि उसके दोनों भई अलीगढ़
में जेएन मेडिकल कालेज में थे। मृतक नरेंद्र के पिता
देशराज की तबीयत खराब है। जिसके चलते उनका
मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा था और दोनों भाई
उनकी तीमारदारी में थे। जब उन्हें घटना का पता चला
तो वह भागकर सीधे अपने गांव पहुंचे।
मृतक के दोनों भाई सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे
हैं, जबकि उसकी बहन शिक्षिका है। मृतक भी पढ़ने
में होशियार था, जिसके कारण उसकी आत्महत्या के
पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पा रही है। पुलिस का
मानना है पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के सही कारण
स्पष्ट होंगे।
फारेंसिक टीम को मिले कुछ दस्तावेज
पुलिस के साथ ही फारेंसिक टीम भी गांव पहुंची और
शव के आसपास से साक्ष्य जुटाए। टीम को मृतक
के पास से कुछ स्व-लिखित कागज मिले हैं, जिसके
आधार पर पुलिस अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है।
इसके साथ ही परिवार के लोगों से भी पूछताछ की जा
रही है।
एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि युवक का
शव उसके कमरे से मिला है और उसके गले में कटने
के निशान थे। शव के पास से ही चाकू भी बरामद
हुआ है और कुछ अहम दस्तावेज मिले हैं। जिससे
मामला अत्महत्या का लग रहा है। फारेंसिक टीम और
क्राइम टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। पीएम रिपोर्ट और जांच
के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।