थाना हरदुआगंज पुलिस के देर रात करीब 11 बजे चोरी के आरोपी को पकड़ने के लिए पहुचीं पुलिस के द्वारा एक घर में लाईट बंद कर पलंग पर सो रही महिला का कंबल खींचकर अभद्रता की गई। देर रात पुलिस के द्वारा जलाली कस्बे के एक घर में घुसकर अर्धनग्न कपड़ों में मौजूद महिलाओं के साथ चारपाई के ऊपर चढ़कर की जा रही बदसलूकी और धक्का मुक्की करते हुए मारपीट के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कंबल के अंदर चारपाई पर सो रही बच्ची की गर्दन पर दरोगा ने अपना पैर रख दिया। जिसके चलते बच्चों की जान बाल बाल बची। तो वहीं पुलिस द्वारा चोरी के आरोपी को पकड़ने के चलते घर में घुसकर देर रात मचाए गए तांडव के बाद महिलाओं ने पुलिस के ऊपर अभद्रता करने और मारपीट किए जाने के साथ ही कई गंभीर आरोप लगाए हैं। वीडियो बनाने की बात दरोगा को नागवार गुजर गई और दरोगा पलंग के ऊपर चढ़कर कंबल के अंदर सो रही बच्चों की गर्दन पर पैर रखकर वीडियो बना रहे युवक को वीडियो बनाने से रोके जाने की कोशिश की गई।